मोदी 2.0: नए भारत की नई तस्वीर

डॉ.अजय कुमार यादव*

सन 2019 में मोदी 2.0 सरकार बनने के साथ ही अपने लक्ष्यों को लेकर समर्पित रही है।आर्थिक,सांस्कृतिक और सामाजिक स्तर पर भारत की उन्नति इसका प्रमाण है।आर्थिक स्तर पर बात करें तो सरकार ने जब जन धन योजना के तहत बैंक खाते खुलवाए तो विपक्ष ने इसका माखौल उड़ाया और कई तथाकथित अर्थशास्त्रियों ने भी इस पर प्रश्न खड़ा किया।आँकड़ों के साथ बात करने से तस्वीर साफ़ हो जाती है।प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत कुल 51 करोड़ लाभार्थियों को ₹2.17 लाख करोड़ की सीधी नक़द सहायता प्रदान की गई है।जन धन योजना के तहत ही 34 करोड़ Rupay कार्ड का वितरण भी हुआ है।साथ ही इन्हीं बैंक खातों में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत लगभग 41 करोड़ लाभार्थियों को ₹23 लाख करोड़ का लोन दिया गया जिससे बड़े पैमाने पर रोज़गार सृजन में मदद मिली।प्रत्यक्ष बैंकिंग (Direct Bank Transfer) के तहत 2014 से 2022 तक ₹24.8 लाख करोड़ लाभार्थियों के खाते में सीधे नक़द सहायता प्रदान की गई।जन धन योजना के अन्तर्गत खोले गए बैंक खातों की ही देन है कि विश्व की 46% ऑनलाइन लेन देन की प्रक्रिया भारत में होती है जो विश्व में सबसे अधिक है।इन्हीं खातों के माध्यम से किसानों को सरकार सहायता पहुँचा रही है।हर साल 14.5 करोड़ किसानों के खाते में भेजा जा रहा है जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो रहा है।प्रधानमंत्री बीमा योजना के PM सुरक्षा बीमा योजना के तहत 16 करोड़ रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।इसमें 6.64 लाख लोगों को ₹13 हज़ार करोड़ का क्लेम भी दिया जा चुका है।

जन धन योजना का द्वितीयक प्रभाव (Second Order Impact) भी महत्वपूर्ण है। PM उज्ज्वला योजना के तहत अभी तक 10 करोड़ LPG कनेक्शन दिए जा चुके हैं जिसके सब्सिडी की राशि भी इन बैंक खातों के माध्यम से पहुँच रही है।

आर्थिक प्रगति के साथ साथ सामाजिक स्तर पर धारणीय विकास को प्राथमिकता दी जा रही है।PM आवास योजना के तहत 4 करोड़ लोगों को आवास प्रदान किया गया जिसमें से आधे से अधिक महिला लाभार्थी हैं । जल जीवन मिशन के तहत 13 करोड़ घरों में सीधा जल कनेक्शन प्रदान किया गया।स्वच्छ भारत मिशन के तहत 11 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण किया गया।

मोदी 2.0 में भारत की सांस्कृतिक अस्मिता और गौरव के प्रतीक सोमनाथ, काशी विश्वनाथ और राम मंदिर जैसे बड़े बड़े मंदिरों का आधुनिकीकरण और पुनः निर्माण किया जा रहा है।लगभग 500 वर्षों के संघर्ष के बाद राम मंदिर का निर्माण उत्तर प्रदेश के साथ साथ अन्य पड़ोसी राज्यों की आर्थिक विकास को गति प्रदान करेगा।सरकार के प्रयासों से 300 से अधिक चोरी हुए कलाकृतियाँ भारत विदेशों से वापस लाने में सफल रहा है।लोथल में विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर (National Maritime Heritage Complex ) बन रहा है।विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी का निर्माण हुआ है।कर्तव्य पथ पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया गया।

मोदी 2.0 में 200 वर्षों की गुलामी के बाद भारत ने विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का लक्ष्य प्राप्त किया है जिसे यूपीए सरकार ने 2044 तक प्राप्त करने का लक्ष्य रखा था।सरकार की नीतियों,व्यवस्था और क्रियान्वयन में पारदर्शिता बढ़ी है जिसके कारण यह लक्ष्य मोदी 2.0 द्वारा प्राप्त कर लिया गया। सरकार ने संघर्ष के स्थान पर सहयोग,प्रतिस्पर्धा की जगह सह अस्तित्व, साझाकरण एवं बहुलता की वैश्विक नीति के साथ काम किया है ।कोरोना महामारी के दौरान भारत सरकार ने पूरे विश्व में 220 बिलियन वैक्सीन का वितरण किया जिससे देश की साख में वृद्धि हुई ।जी-20 के सफल आयोजन ने विश्व व्यवस्था में भारत को एक नई ऊँचाई प्रदान की है।‘मंगल मिशन’ और चंद्रयान-3 की सफलता ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत को विश्व का एक महत्वपूर्ण केंद्र बना दिया है।सरकार की इन नीतियों और कार्यक्रम की सफलता ने मोदी 3.0 के लिए मार्ग प्रशस्त कर दिया है।

*सहायक प्राध्यापक, सत्यवती महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *